Saturday, April 13, 2013

पीले चावल देकर दिया आने का न्यौता


कल सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता और संत करेंगे सभा को सम्बोधित


भीलवाड़ा में लोगों को पीले चावल देते हुए
लखन सालवी (भीलवाड़ा) - कबीर-फुले-अम्बेडकर चेतना यात्रा आज भीलवाड़ा पहुंची। रथ सहित यात्रा शहर की विभिन्न दलित बस्तियों में गई। जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। वहीं यात्रियों ने सभी दलित बस्तियों के लोगों को पीले चावल देकर डॅा. अम्बेडकर जयंती समारोह में आने का न्यौता दिया।

यात्रा के साथ चल रहे डगर के संस्थापक भंवर मेघवंशी, यात्रा के संयोजक परशराम बंजारा, जयपुर से आए आरटीआई मंच राजस्थान के कमल टांक, मुकेश गोस्वामी, डगर के ललित मेघवंशी, कालबेलिया अधिकार मंच राजस्थान के रतननाथ कालबेलिया इत्यादि ने विभिन्न दलित बस्तियों में लोगों को पीले चावल देकर 14 अप्रेल को आजाद चौक में आयोजित समारोह में आने का न्यौता दिया।

आयोजन समिति ने लिया आजाद चौक का जायजा

आयोजन समिति के संयोजक राजमल खींची, भंवर मेघवंशी, महिपाल वैष्णव, प्रहलाद राय मेघवंशी सहित समिति के सदस्यों ने आज आजाद चौक में डॅा. अम्बेडकर जयंती समारोह के आयोजन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया।

ये करेंगे समारोह को सम्बोधित

आयोजन समिति के संयोजक राजमल खींची ने बताया कि डॅा. अम्बेडकर जयंती समारोह को राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की सदस्य श्रीमती अरूणा रॅाय, बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल, डूंगरपुर-बांसवाड़ा के सांसद ताराचंद भगारो, राज्यसभा सांसद डी.राजा, नेशनल फेडरेशन फार इंडियन वुमेंस की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती एनी राजा, राष्ट्रीय रोजगार परिषद के सदस्य निखिल डे एवं डगर के संस्थापक भंवर मेघवंशी सम्बोधित करेंगे।

समारोह में भाग लेंगे संत

डॅा. अम्बेडकर जयंती समारोह में सद्गुरू सैलानी दरबार करेड़ा के गद्दीनसीन बाबा सलीम सैलानी तथा महंत सत्यप्रकाश त्यागी (रामद्वारा-गुलाबपुरा) सहित कई संत समारोह में भाग लेंगे।

निकाली जाएगी विशाल रैली

आज प्रातः 11 बजे सुखाडिया सर्किल से विशाल रैली निकाली जाएगी जिसे समाजसेवी अशोक कोठारी हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली सुखाडिया सर्किल से अजमेर चौराहा होते हुए अम्बेडकर सर्किल पर पहुंचेगी जहां डॅा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पित की जाएगी। वहां से रैली महाराणा टॅाकिज होते हुए आजाद चौक पहुंचेगी जहां विशाल जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में करीबन 10000 लोगों के भाग लेने की संभावना है।


No comments:

Post a Comment