देर तो लगी लेकिन आखिर सीबीआई ने भंवरी देवी नट के अपहरण व उसकी हत्या से जुड़े कई सबूत जूटा लिए। आरोपियों द्वारा भंवरी देवी की जलाई गई लाश की अधजली हड्डिया, उसको मारने में उपयोग में लिए बेट व लाश को जिस छुरे से काटा वह भी बरामद कर लिया। इतना कुछ कर सीबीआई ने वाकई में सीबीआई होने की मिसाल कायम की है।
सीबीआई ऐसे और मामलों में भी इसी तन्मयता से कार्य कर सच्चाई का साथ दे तो वाकई हालत बदल जाएंगे। अपराधी कितने ही बड़े क्यों ना हो धरे जाएंगे।
इसी के साथ -
ना अन्ना, ना चवन्ना की
ना लोकपाल की, ना ही सरकार की
जय हो सीबीआई की
लखन सालवी
No comments:
Post a Comment