Sunday, May 10, 2015

विधायक व प्रधान ने किया जनसम्पर्क

जन सम्पर्क के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनते विधायक व प्रधान
गोगुन्दा- क्षेत्रीय विधायक प्रताप लाल गमेती व प्रधान पुष्कर तेली ने बुधवार को अम्बावा, पडावली कलां, पड़ावली खुर्द, मादड़ा, वास, वीरपुरा व समीजा ग्राम पंचायतों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना। विधायक ने विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं का निपटारा समय पर करने के निर्देश दिए।

जनसम्पर्क के दौरान विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि जिन लोगों के बरसों से वन भूमि पर कब्जे हैं, वे वन भूमि अधिकार अधिनियम के तहत पट्टों के लिए आवेदन करें। इस दौरान जेलाई माता के मंदिर तक रोड़ निर्माण के लिए विधायक मद से 5 लाख रूपए देने की घोषणा वहीं प्रधान पुष्कर तेली ने पंचायत समिति मद से 5 लाख रूपए की घोषणा की।
 
ग्रामीणों ने बताई बिजली, पानी व सड़क

ग्रामीणों ने विधायक को बिजली, पानी व सड़क की समस्याएं बताई। विधायक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो जन समस्याओं को समाधान समय पर करें। जन सम्पर्क के दौरान लक्ष्मण सिंह झाला, उप प्रधान पप्पू राणा, नवल सिंह चंदाणा सहित कार्यकर्ता साथ थे।

No comments:

Post a Comment