Sunday, May 10, 2015

हनुमान जी की कृपा . . .

बहुरूपिया अमरनाथ ठेठ उज्जैन से आज गोगुन्दा आए। ये भी प्रवासी, मैं भी प्रवासी। अमरनाथ देश के विभिन्न राज्यों में बहुरूपिया बनकर लोगों का मनोरंजन करते हैं। श्रमिक सहायता एवं संदर्भ केंद्र में तशरीफ लेकर आए तो उनकी गदा को छूने का मन किया। हनुमान जी (बहुरूपिया) की कृपा से इच्छापूर्ति हो गई।

No comments:

Post a Comment