Tuesday, June 25, 2013

निजी बस पलटी, 2 की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

लखन सालवी/माण्डल/भीलवाड़ा  
दुर्घटनाग्रस्त बस को जप्त कर थाने ले जाते हुए 
25 June 2013- दोपहर करीब 1 बजे करेड़ा से भीलवाड़ा आ रही एक निजी बस माण्डल कस्बे के निकट स्थित तालाब की पाळ के पास विकट मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई तथा दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार तालाब की पाळ के पास मोड़ पर अचानक सामने से जेसबी मशीन आ गई, बस ड्राइवर ने जेसीबी मशीन से भीडंत को बचाना चाहा और बस को नीचे उतारना चाहा, हड़बड़ाहट में बस  अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक जने घायल हो गए। घायलों को माण्डल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां दो दर्जन घायलों का उपचार किया गया शेष गंभीर घायलों को भीलवाड़ा रेफर किया गया। 

धीरज माली, मदन माली, रामकन्या, सम्पत हरिजन, नन्द गाडरी, प्रकाश तेली, रवि जाट, विष्णु, लादू तेली, नारायण जाट, डिम्पल कोली, हर्षिता सोनी, राजी माली, किरण कंवर और लक्की सिंह को माण्डल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जबकि 20 घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। 

2 लोगों की मौत

दुर्घटना में करेड़ा निवासी बंशीलाल सालवी व अज्ञात 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के पास 46 हजार 500 रुपये की नकदी भी मिली है।

ये हुए घायल, जिनका महात्मा गांधी चिकित्सालय में ईलाज चल रहा है

चिलेश्वर निवासी नन्दु कंवर पत्नी शंभू राजपूत (45) भगवानपुरा निवासी शांतिदेवी पत्नी लक्ष्मीलाल पारासर (55), बगता का खेड़ा निवासी मियाराम पिता रमेमा गुर्जर (40), मालास निवासी किस्मत कंवर पुत्री पुष्करसिंह राजपूत (9 ) जगदीश कंवर पत्नी पुष्कर सिंह राजपूत (28), छोटी रूपाहेली निवासी गोटिया पिता अमरसिंह राजपूत(10), करेड़ा निवासी शबनम पत्नी वसीम बिसायती (21) मनोहरपुरा निवासी उगमनाथ पिता देवानाथ योगी (45), शिवनाथ पिता देवानाथ योगी (54), कबराडिया निवासी जमनालाल पिता काशीराम जोशी (47), चावण्डिया निवासी देऊ पत्नी नन्दलाल बलाई (55) नन्दलाल पिता मांगीलाल बलाई (35), बोरखेड़ा निवासी मिठू कंवर पत्नी धनसिंह राजपूत (40), गलवा निवासी नन्दकंवर पत्नी महेन्द्रसिंह (30), करेड़ा निवासी भंवरी बाई पत्नी भीखा गुवारिया (45), कबराडिया निवासी सीतादेवी पत्नी कैलाश चन्द्र जोशी (42), चिलेश्वर निवासी प्रमोद कंवर पत्नी गणपतसिंह राजपूत (18)।

महात्मा गांधी चिकित्सालय में
घायलों की कुशलक्षेम पूछते जनप्रतिनिधि
प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी पहुंचे घायलों की सुध लेने

दुर्घटना की सूचना मिलने के तुरन्त बाद माण्डल क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचकर घायलों की सुध ली। 

प्रशासनिक अधिकारियों में माण्डल के उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्रसिंह तथा तहसीलदार गोपीलाल चन्देल घायलों से मिले। वहीं जनप्रतिनिधियों में भाजपा के बनेड़ा मण्डल अध्यक्ष गजराज सिंह राणावत, अनुसूचित जाति मोर्चा (भाजपा) के मण्डल अध्यक्ष राजमल खींची, माण्डल के प्रधान गोपाल सारस्वत, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर व डेयरी चेयरमेन रतन लाल चौधरी तथा सामाजिक कार्यकर्ता भंवर मेघवंशी, महिपाल वैष्णव, गौभक्त देबी लाल मेघवंशी, लादू लाल मेघवंशी इत्यादि ने घायलों से मिलकर कुशलक्षेम पूछी व घायलों के परिजनों को ढांढस बंधाया। 

कौन था ड्राइवर, किसकी है बस ?

पुलिस को अभी तक ड्राइवर की जानकारी नहीं मिल पाई है। माण्डल थाने से प्राप्त सूचना के अनुसार दुर्घटना के बाद से ही ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है लेकिन अभी तक बस ड्राइवर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बस के कंडेक्टर का मोबाइल स्वीच आॅफ पाया गया जिस कारण ड्राइवर व बस मालिक के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई है। 

बस ( आरजे 06 पीए 2851) को जप्त कर लिया गया है। ड्राइवर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है तथा बस के कागजात नहीं मिल पाने के कारण बस मालिक के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।- गौरव यादव, थानाधिकारी-माण्डल। 


No comments:

Post a Comment