पीडि़त-गोरधन बलाई |
उन्होंने न केवल उसे जातिगत गालियां दी बल्कि साफे को जला दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। गोरधन उस दिन तो डर के मारे चुपचाप घर पर जाकर सो गया लेकिन दूसरे दिन परिवार के लोगों के पूछने पर पूरी बात उन्हें बताई।
इस दलित समुदाय के लोग सवर्ण गुर्जर जाति के लोगों से डर रहे है। पीडि़त आज 13 मार्च को दिवेर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गया है। गुर्जर जाति के लोग दबाव बनाने की चेष्टा कर रहे है।
कुछ लोगों ने दलित आदिवासी एवं घुमन्तु अधिकार अभियान राजस्थान के भंवर जी मेघवंशी से सम्पर्क कर मदद की गुहार की है। जरूरत पड़ी तो इस मामले में मदद के लिए तैयार रहे। क्या विचार है ?
भंवर मेघवंशी को अपनी व्यथा सुनाते बलाई समुदाय के लोग |
No comments:
Post a Comment