Friday, December 20, 2013

रिखियां : सामाजिक जानकारियों का एक महाग्रंथ


प्रिय समाज बंधुओं,
सादर जय बाबा री,
आपको यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता होगी कि हमारे समाज के बारे में विस्तृत जानकारियों से भरपूर एक महाग्रंथ ‘रिखिया’ नाम से प्रकाशित किया जा रहा है, जिसमें समाज का इतिहास, रीति-रिवाज, संत-महात्मा, अधिकारी-कर्मचारी, पंच-पटेल, भोपा-पुजारी, वकील, डाॅक्टर, इंजीनियर, जनप्रतिनिधि, उद्यमी, समाज सेवकों तथा मीडियाकर्मियों के बारे में विस्तृत जानकारियां समाहित होगी, आपसे अनुरोध है कि आप अपने इलाके से समाज के बारे में शीघ्र सप्रमाण जानकारियां भिजवावें तथा व्यक्तिगत जानकारी आपके तथा आपके परिवार के बारे में भी भिजवाने की कृपा करावें। 
फोटो
नाम ः
पिता का नाम ः
गौत्र ः 
माता का नाम ः
गौत्र ः
पत्नि का नाम ः
गौत्र पता ः
व्यवसाय ः
शैक्षणिक योग्यता ः
जन्म दिनांक ः 
विशेष जानकारी ः

आप अपना व्यक्तिगत ब्यौरा हमें ईमेल के जरिए भेजना चाहते है तो इस ईमेल पते पर भेजें - bhanwarmeghwanshi@gmail.com
अधिक जानकारी के लिए 98280-81636 पर काॅल करे।