अन्ना के मीडिया कवरेज पर व्यंग्य ......
अन्ना अभी रालेगन सिद्दी में है... अभी संडास में है... उन्हें संडास में गए हुए बहोत देर हो गई है... अभी बाहर नहीं निकले है... कल शाम से उनकी तबियत थोड़ी ख़राब थी.....बाहर खेद उनके साथी चिंता में दिखाई दे रहे है.. देखिये देखिये संडास का दरवाजा खुल रहा है.... अन्ना ठीक है... उनके चेहरे से लग रहा है कि लग रहा है उन्होंने संडास कर लिया है... अब वो बाथरूम की और बढ़ रहे है.. शायद नहाने जा रहे है..... केजरीवाल ने एक कार्यकर्ता को कह दिया है कि वो अन्ना के लिए गरम पानी कर दे, क्योंकि ठण्ड जयादा है.. अन्ना की तबियत ज्यादा ना बिगड़ जाए....
पते की बात - अन्ना की तबियत ज्यादा बिगड़ गई तो सारा प्रोग्राम फ़ीस्स्स हो जाएगा...